रीढ़ की हड्डी से पीड़ित अक्षत ने अपने से दौगुना वज़न उठा कर सभी को अचंभित किया,,,
जिम ट्रेनर तुषार शर्मा का कमाल अक्षत के माता-पिता ने जताया आभार

मुजफ्फरनगर, एकल अभियान के जिला अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता जोकि हिन्दू धर्म में धार्मिक संस्कार एवं उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का समाज सेवा कार्य जिला मुज़फ्फ़रनगर के 420 गांवों में निरन्तर कर रहे हैं।

उनके सुपुत्र अक्षत की जन्म से ही रीढ़ की हड्डी मुड़ी हुई थी जिसे बड़े बड़े डाक्टरों ने एक मात्र आँपरेशन बताया था और 42 कि.ग्रा वजन का अक्षत इतना कमजोर था कि वह 5 कि.ग्रा वजन नहीं उठा सकता था तब अक्षत के पिता अमित गुप्ता ने आर्यपुरी स्थित अल्फा वारियर्स जिम ज्वॉइन करा दिया।

वहाँ कराटे किंग वेदप्रकाश के सुपुत्र जिम आँनर तुषार शर्मा ने इस समस्या को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए एडवांस तकनीक/एक्सरसाइज के माध्यम से अक्षत को पूर्ण रूप से स्वस्थ करने के साथ ही 90 कि.ग्रा वजन उठवा कर चमत्कारी एवं ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया और अक्षत को मोमेंटो से सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया और देखिए आज अक्षत बाँडी बिल्डर बनने की तैयारी कर रहा है इतनी बड़ी उपलब्धि पर अक्षत के माता-पिता एवं परिवार के लोगों ने अल्फा वारियर्स जिम आँनर तुषार शर्मा का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply