तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से भरिये उड़ान, बिहार बजट में बड़ा ऐलान

Bihar Airport Budget : बिहार बजट में 3.17 लाख करोड़ का प्रावधान, शिक्षा, महिला विकास, उद्योग, किसानों के लिए सुविधाएं. 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल के साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट से तीन महीने में उड़ान भरने की घोषणा की गई है. वहीं, सूबे में सात और एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. आगे इनके नाम देखिये.