एक छोटा सा गांव जो देश को हरा-भरा कर रहा है… पूरे भारत में लगाए जा रहे पौधे

Women Inspiring Story: पुडुकोट्टई जिले के कल्लुकुडियिरुप्पु गाँव के लोग खेती के साथ नर्सरी व्यवसाय कर हरियाली फैला रहे हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद, महिलाएं पौधों का उत्पादन कर देशभर में निर्यात करती हैं, सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए.