जीनत अमान ला रहीं म्यूजिकल शो, प्रोमों में खोले कई राज, वीडियो देख फैंस लुटा रहे प्यार
नई दिल्ली. जीनत अमान जल्द ही एकदम हटकर म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग शो लेकर आ रही हैं. उनका ये शो देश के तीन बड़े शहरों में आयोजित होगा. इस शो में म्यूजिकल थीम के साथ एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की कहानी बयां करेंगी. वह फिल्मों और पर्दे के पीछे के कई राज खोलने को तैयार हैं. शो के मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने नेवर हेव आई ऐवर गेम के दौरान अपनी फिल्मों और खुदसे जुड़े कई खुलासे किए.
प्रोमो में एक्ट्रेस कई सवालों का जवाब देते दिख रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं, ‘नेवर हेव आई ऐवर.. एवेंट के प्रमोशन के लिए मुझे ड्रिंक करने वाला गेम खेलना पड़ा. मुझे लगता है हर चीज के लिए एक जगह और एक सही समय होता है. मुझे लगता है अब वो समय आ गया है’.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘इस अक्टूबर मैं 3 शहर आ रही हूं हिंदी सिनेमा के प्रेमियों के लिए दिलचस्प कहानियां लेकर. मैं अपने 50 साल के करियर के बारे में आपके साथ बहुत कुछ साझा करने जा रही हूं. मैं इन शोज के लिया उत्साहित हूं’.