IIT से पढ़ने के बाद भी क्यों बन गए IITian Baba, सद्गुरु ने खोला राज

IIT, IITian Baba, Sadhguru:आईआईटी ग्रेजुएट अभय सिंह कैसे आईआईटियन बाबा बन गए इस पर सद्गुरु की टिप्‍पणी सामने आई है.सद्गुरु ने आईआईटी में पढ़ने को सामान्य बताते हुए कहा कि आईआईटी या हार्वर्ड से पढ़ाई करना बड़ी बात नहीं है.