क्रान्ति सेना के गायक कलाकारों ने सुरों की महफ़िल सजाई ,,,
कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ क्रान्ति सेना के मण्डल अध्यक्ष
क्रान्ति सेना के गायक कलाकारों ने सुरों की महफ़िल सजाई ,,,
——————————————— अर्वाचीन इंटर कॉलेज में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ क्रान्ति सेना के मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कलाकारों ने मुकेश, किशोर, रफ़ी मन्नाडे आदि गायकों के देश भक्ति गीत ग़ज़ल भजन गाकर अपनी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने बताया भौंडे डांस अश्लील नृत्य तथा जान को जोखिम में डालकर युवाओं/युवतियों द्वारा रील बनाने आदि से भारत देश से धूमिल हो चुकी सांस्कृतिक विरासत को पुनः जीवित करने का कार्य क्रान्ति सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ललित मोहन शर्मा जी द्वारा मुझे सौंपा गया है जिसे वें नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन में पहुंचायेंगे।इ
इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में नये सदस्यों को जोड़ा गया जिनमें मुख्य रूप से डा० देव चौधरी मदन लाल धींगरा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबेदार रणधीर सिंह एवं वशिष्ठ अतिथि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं गायक डॉक्टर देव चौधरी का इप्टा डायरेक्टर संजीव मलिक मासूम जी द्वारा उचित सम्मान किया गया गीत संगीत प्रस्तुत करने वाले गायकों में वेदप्रकाश शर्मा, डॉ देव चौधरी , भीमसेन मदन लाल धींगरा नरेन्द्र शर्मा उर्फ अनिल कपूर प्रवीण कुमार, विशाल शर्मा, आदि ने अपनी दमदार व शानदार गायकी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सभी कलाकारों का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया।