10 दिन से दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 380 तक, स्मॉग वाले शहर में एक और टेंशन

दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. स्मॉग के बाद अब धुंध ने भी शहर को अपने चपेट में ले लिया है. रविवार की सुबह 7 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 बना हुआ है, जो शनिवार के 356 के मुकाबले थोड़ा बेहतर ही है, लेकिन एक्यूआई अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.