
लेक्सस एलएक्स 500डी के अर्बन वैरिएंट की शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये तय की गई है। जबकि इसके ओवरटेल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 3.12 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। अपडेट से पहले लेक्सस एलएक्स 500डी की शुरुआती कीमत 2.83 करोड़ रुपये थे। लेकिन अपडेट के बाद इसकी कीमत में सीधे-सीधे 17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
Post Views: 6