आज uceed.iitb.ac.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स, करियर न्यूज़
UCEED 2025 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटी-बी) आज 1 अक्टूबर से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाना होगा। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे सिंगल शिफ्ट में होने की संभावना है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 है। आवेदन करने के लिए जनरल,ओबीसी-NCL और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों की जन्म तारीख 1 अक्टूबर 2000 से पहले की नहीं होनी चाहिए। एससी,एसटी और PwBD उम्मीदवारों की जन्म तारीख 1 अक्टूबर 1995 से पहले की नहीं होनी चाहिए।
ब्रोशर के अनुसार, UCEED 2025 की परीक्षा वही कैंडिडेट दे सकते हैं, जिन्होंने 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है। सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स (ह्यूमैनिटीज, साइंस और कॉमर्स) के योग्य हैं। जिन लोगों ने 2023 में पहली बार कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे कैंडिडेट UCEED 2025 के लिए योग्य नहीं हैं।
आपको बता दें कि कैंडिडेट 8 नवंबर 2024 तक लेट फीस देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को जारी किए जा सकते हैं।
आईआईटी बॉम्बे UCEED-CEED कार्यान्वयन कमेटी 2024 (यूसीआई कमेटी) के मार्गदर्शन में परीक्षा का को आयोजित करता है। यह परीक्षा भारत के 27 शहरों के आईआईटी में बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) की डिग्री के लिए एडमिशन की पुष्टि करता है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Source link