अपराध

दरोगा बनकर दिया झांसी की लड़की को शादी का झांसा, 1 फोन कॉल ने खोल दिया राज

चित्रकूट : आज कल के इस डिजिटल दौर में फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अनजान लोगों से दोस्ती और उसके बाद धोखा की खबरें आम बात हो गई हैं. फिर भी लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती करने से बाज नहीं आ रहे. आलम यह है कि ये डिजिटल दोस्ती कभी-कभी लिव इन रिलेशनशिप तक पहुंच जाता है. और कई बार तो लोग अपने प्यार के लिए अपना देश तक छोड़ देते हैं. डिजिटल दोस्ती के बाद धोखे का एक मामला चित्रकूट जनपद में सामने आया है जहां एक युवती ने पीआरडी जवान पर शादी का झांसा देकर 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि झांसी की एक युवती ने चित्रकूट के विकास भवन में कार्यरत पीआरडी जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि जवान ने खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताकर उसे शादी का झांसा दिया और दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.अब छात्रा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत कर न्याय की मांग की है. जब छात्रा ने पीआरडी जवान पर शादी का दबाव डाला तो उसने एक सप्ताह का समय मांगा. हफ्ता बीतने के बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया बाद में पता चला की पीआरडी जवान पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह यूपी की झांसी की रहने वाली है और वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. आज से लगभग दो साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर फतेहपुर के अमोली के उदयभान नामक युवक से दोस्ती हुई, जिसने खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताते हुए चित्रकूट में तैनात होने की बात कही. बाद में उसने शादी का झांसा देकर उसे चित्रकूट बुलाया और लिव-इन रिलेशनशिप में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया.

ऐसे खुला फर्जी दरोगा का राज
पीड़ित युवती ने आगे बताया कि हम दोनों के रिश्ते के बारे में उनके परिवारों को जानकारी थी. जब उसने कुछ दिन पहले उदयभान से शादी करने का दबाव डाला,तो उसने हमसे कुछ दिन का समय मांगा. एक सप्ताह बाद जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया, तो युवती ने उसके घर के दूसरे नंबर पर संपर्क किया. लेकिन मोबाइल फोन पीआरडी जवान की पत्नी ने फोन उठाया और बताया कि उदयभान शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं जिससे छात्रा को बड़ा झटका लगा.

पुलिस हर पहलू की कर रही जांच
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है पीड़ित महिला जिस दरोगा पर आरोप लगा रही है उस नाम का चित्रकूट जनपद में कोई दरोगा नही है. पीड़िता ने जो बैच नंबर दिया है, उसकी भी जांच की जा रही है. सभी तथ्यों की जांच के बाद अगर साक्ष्य मिलते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Chitrakoot News, Crime news of up, Local18, Uttar Pradesh News Hindi


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button