शेयर बाजार ने फ्लैट रहते हुए समेटा कारोबार, सेंसेक्स लाल निशान और निफ्टी हरे निशान में बंद

आज बीएसई सेंसेक्स 7.51 अंकों (0.01%) की मामूली गिरावट के साथ 74,332.58 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 7.80 अंकों (0.03%) की मामूली बढ़त लेकर 22,552.50 अंकों पर बंद हुआ।