Holi News: पूरे देश में जहां होली की खुमार में लोग डूबने लगे हैं, वहीं बिहार के मुंगेर जिले के एक गांव में उत्सव का कोई माहौल नहीं है. यहां तक कि लोग डरे हुए हैं कि कोई होली खेलेगा तो गांव में विपदा आ जाएगी. यह क्रम बीते 250 साल से है और इस गांव में होली नहीं मनाई जाती है. मान्यता है कि होली मनाने से गांव पर कोई न कोई आफत आ जाएगी. सती की प्राचीन कहानी के कारण गांव में होली अभिशाप मानी जाती है.