कम जोखिम लेने वाले नए निवेशकों के लिए बेस्ट विकल्प है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, अस्थिर मार्केट में और भी बेहतर

तेजी से बढ़ते बाजार में फंड का इक्विटी हिस्सा असाधारण रिटर्न देता है, जबकि बाजार में गिरावट के समय डेट एक कुशन के रूप में कार्य करता है, जिससे पोर्टफोलियो के डाउनसाइड की सुरक्षा होती है।