Bollywood Actress: कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी करिश्मा कपूर को तो हर कोई जानता है. करिश्मा कपूर जितनी खूबसूरत और लोकप्रिय थीं, उनकी शादी उतनी ही भयानक थी. करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. इस भव्य शादी में पूरा बॉलीवुड मौजूद था लेकिन किसी को क्या पता था बाद में हीरोइन का क्या हश्र होने वाला है.