Jharkhand Chunav Survey: झारखंड में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. तो क्या इस बार भी झारखंड के वोटर्स पुराना रिवाज जारी रखते हुए बीजेपी को सत्ता पर बिठाएंगे या फिर परंपरा पलटते हुए हेमंत सोरेन को ही सिरमौर बनाए रखेंगे. जानें झारखंड चुनाव से पहले आए मैटराइज सर्वे ने क्या अनुमान जताया है.