60 के दशक के AVRO की जगह ले रहा मॉडर्न C-295 एयरक्राफ्ट, जानें कितना खास है

C-295 Military Aircraft: रक्षा मंत्रालय ने सितंबर 2021 में 56 C-295 एयरक्राफ्ट के लिए स्पेन की कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए के साथ 21,935 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. इन 56 विमानों में से 40 का निर्माण भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स करेगी.