दो दिन, 27 पंडाल, हजारों भक्त, जगराता उत्सव बना अद्भुत परंपरा का संगम

Jagaddhatri Puja: मुर्‌शिदाबाद के सालार क्षेत्र के काग्राम गांव में 27 जगराता पंडालों में दो दिवसीय पूजा का आयोजन हुआ. ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक बाजों के साथ गांववासी पूरे उत्साह से जगराता उत्सव में शामिल हुए.