प्याज की आवक बढ़ी लेकिन दाम अभी भी आसमान छू रहे, नहीं कम हो रही खुदरा कीमत

कुछ दिनों पहले ही प्याज की थोक कीमत बीते पांच साल में सबसे ऊंचे लेवल ₹5400 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। यह भाव महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव में देखा गया।