अमेरिका को फूटी आंख नहीं सुहा रही भारत-रूस की यारी, 19 कंपनियों पर लगाया बैन

America Ban on Indian Companies : यूक्रेन के साथ युद्ध के समय रूस पर अमेरिका सहित कई देशों ने बैन लगाया था. इस दौरान भारतीय कंपनियों ने रूस को कुछ सामान सप्‍लाई किए थे, जिससे नाराज होकर अमेरिका ने 19 कंपनियों पर बैन लगा दिया है.