सितंबर तिमाही में 3-गुना हो गया BSE का मुनाफा, 2-गुना हुआ रेवेन्यू, 3 साल में 890% चढ़ चुका है शेयर

बीएसई में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में औसत दैनिक प्रीमियम कारोबार 8,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये था।