हेलीकॉप्टर से स्‍कूल आना चाहता है प्रिंसिपल, वजह जो बताई, आप भी देंगे साथ

Jammu Kashmir News: इस वक्‍त जम्‍मू-कश्‍मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, जहां उमर अब्‍दुल्‍ला की नई सरकार हाल ही में बनी है. जम्‍मू रीजन के रियासी में स्थित एक स्‍कूल के हेड मास्‍टर यानी प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. उन्‍होंने अपने और स्‍कूल के स्‍टाफ के लिए हेलीकाप्‍टर की सेवा उपलब्‍ध कराने की डिमांड रखी है.