पहले मिला पता, फिर हफ्ते भर नजर… US में ऐसे पकड़ा गया लॉरेंस का भाई अनमोल

Anmol Bishnoi News: मुंबई में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद जब बाबा सिद्दीकी की भी जब हत्या कर दी गई, तो मुंबई पुलिस को साफ ऑर्डर मिले कि इस मामले के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को खोज निकाला जाए. इसे बाद फिर मुंबई पुलिस ने जाल बिछाया और फिर कैलिफोर्निया पुलिस की मदद से उसे पकड़ गया.