ओ भाई! पुलिस ने लाठी-बंदूक की जगह उठाई झाड़ू, ये क्या, क्यों और कैसे हो गया

Assam Police: शिलांग में असम पुलिस की 125 बटालियन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कब्रिस्तान और आसपास की सफाई की. जवानों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए झाड़ू उठाई और शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया.