आंख फोड़ी, टांग भी तोड़ी…नदी पार कर रहे तेंदुए पर भीड़ ने बरसा दिए पत्थर

Tiger attacked by villagers: असम के कालीबोर इलाके में बाघ घुसने से गांव वालों में हड़कंप मच गया. बाघ जब खुद को बचाने के लिए नदी में कूदा तो लोगों ने उस पर पत्थर मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी आंख फूट गई.