अडानी केस: अमेरिकी SEC के पास विदेश नागरिक को समन करने का क्षेत्राधिकार नहीं

Gautam Adani News: जानेमाने उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने का आरोप लगाने की अमेरिकी एजेंसी के पास सीमित अधिकार है. वह किसी विदेशी नागरिक को डाक द्वारा नोटिस नहीं भेज सकती और न ही वह उसको पूछताछ के लिए समन कर सकती है.