Dungarpur News : डूंगरपुर की सागवाड़ा पुलिस को आखिरकार गधों को ढूंढने में सफलता मिल गई है. पुलिस ने इलाके से चुराए गए 10 गधों में 9 को ढूंढ निकाला है. पुलिस को ये गधे चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके में मिले हैं. गधों की चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अभी फरार हैं.