Rajesh Power Services के शेयर ने किया धमाका, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें भाव

आईपीओ के लिए बोली 27 नवंबर को बंद हुई थी। आखिरी दिन तक आईपीओ को 59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। राजेश पावर सर्विसेज पावर यूटिलिटी कंपनियों (नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय दोनों सेगमेंट) के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करती है।