अमृत रत्न जादव पायेंग बोले- जन्मदिन पर पेड़ लगाएं, जल्दी ग्रीन बनेगा इंडिया

अमृत रत्न वन पुरुष जादव पायेंग का कहना है कि देश को हरा-भरा बनाना है तो बच्चों को अपने जन्मदिन पर केक काटने की जगह एक पेड़ लगाना चाहिए. इससे जल्द ही हमारी धरती हरी भरी हो जाएगी.