थाईलैंड का e-VISA भारत में 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा, भारतीयों के लिए ये छूट रहेगी प्रभावी

गैर-थाई नागरिकों को सभी प्रकार के वीज़ा के लिए वेबसाइट https://www.thaievisa.go.th पर अप्लाई करना होगा। एप्लीकेंट खुद या दूसरे प्रतिनिधियों द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। सभी परिस्थितियों में वीज़ा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।