Rajasthan Politics : राजस्थान में एक साल पहले सत्तारुढ़ हुई बीजेपी की भजनलाल सरकार जश्न में डूबी है. वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस किसी भी तरह का बड़ा इश्यु जनता के बीच नहीं ले जा पाई. इस एक साल में कांग्रेस के खेमे अपनी-अपनी जगह डटे रहे और बयानवीर बने रहे.