Jaipur News: राजस्थान में धड़ल्ले से नकली और सब स्टैंडर्ड दवाएं बिक रही है. औषधि नियंत्रण संगठन ने इसका खुलासा किया है. संगठन की ओर से दवाइयों के सैम्पल लेकर कराई जांच में 35 दवाओं में मर्ज को ठीक करने वाला कंटेंट ही नहीं मिला जबकि 100 सब स्टैंडर्ड पाई गई.