250 लोग, 400 टायर…’बाहुबली’ ट्रक को देखकर लोग बोले-ये क्या चीज है?

Big Truck: हरियाणा के नरवाना में सिरसा ब्रांच नहर पर स्थाई पुल से सफलतापूर्वक 400 टायर वाला विशालकाय ट्रक गुजरा तो देखने वालों की भीड़ लग गई. 1350 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यह 400 टायर वाला विशालकाय ट्रक पानीपत पहुंचेगा.