बैंक अकाउंट में आए 105 रुपये, बढ़ गई मुसीबत, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा अदालत, फिर…

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक छूले भटूरे विक्रेता के फ्रीज बैंक अकाउंट खाते को एक्टिव करने का आदेश दिया है. इस बैंक अकाउंट में किसी साइबर फ्राड करने वाले खाते से महज 105 रुपये आए थे.