Ambedkar Row: इतिहास के पन्ने पलटें तो अंबेडकर पर कांग्रेस के भी अलग चेहरे नजर आएंगे. कांग्रेस ने भी अंबेडकर को जितना सम्मान देना चाहिए था उनता नहीं दिया. यहां तक कि कई मौकों पर अंबेडकर का अपमान ही हुआ. नेहरू ने अंबेडकर को लेकर लेडी माउंटबेटन को चिट्ठी ने लिखी थी. इस खबर में पढ़िए नेहरू की लेडी माउंटबेटन को लिखी चिट्ठी.