MRIS छात्रों का CLAT 2024 में शानदार प्रदर्शन; इस छात्र ने हासिल किया AIR 7 !

CLAT Result 2024 : मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स (MRIS) ने क्लैट 2024 में शानदार सफलता हासिल की. दैविक अग्रवाला ने AIR 7 प्राप्त किया, जबकि अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. MRIS की शैक्षणिक संस्कृति और मार्गदर्शन ने छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद की, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बना.