पिता के नक्शे कदम पर बेटा, 13 साल की सिपाही की नौकरी, अब वहीं बना असिस्टेंट कम

Indian Army Story: कुछ करने की अगर जिद हो, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही कहानी एक शख्स की है, जो 13 वर्षों से Assam Rifles में सिपाही के पद पर काम किया और अपनी मेहनत और लगन के बल पर असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं.