Jaipur Massive Fire Incident : जयपुर में भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरी राजधानी को हिला डाला. इस हादसे में सीएनजी गैस टैंकर के साथ उसके आसपास चल रहे 30 अन्य वाहन भी जलकर राख हो गए. इस दौरान वहां तापमान इतना बढ़ गया कि वाहनों के शीशे पिघल गए.