दो बहनें करती थीं गंदा काम, जीती थी लग्जरी लाइफ, अब ‘मजनू का टीला’ से गईं उठ

दिल्ली पुलिस ने दो सगी बहनों क गिरफ्तार किया है, जो राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर ‘गंदा काम’ करती थी. मजनू का टीला सहित कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद दोनों की अरेस्टिंग हुई है. जानें रेखा और पूजा के कारनामे.