जम गया, माइनस में तापमान, अंधेरे में डूबा राज्य, देशी जुगाड़ बचा पाएगी जान?

पिछले 40 दिनों से जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान जीरो से 8 डिग्री से नीचे जा पहुंचा है. हांड़ कंपाने वाली ठंडी में लोग जीने के लिए मजबूर हैं. आलम ये है कि राज्य में लगातार पावर कट हो रहा है. हाल के दिनों में बिजली में सुधार के बाद लोग पारंपरिक रूप से गर्मी करने वाले यंत्र को त्याग दिए हैं. लेकिन, इस बार बिजली कटने लोगों को फिर से बैक-टू-द-बेसिक लौटने पर मजबूर कर दिया है यानी कि लोग लकड़ियों से चलने वाले देशी यंत्र पर जीने को मजबूर हैं.