मैं मामूली आप बहुत बड़े..मत आइये..पर ‘कृष्ण’ अपने ‘सुदामा’ के पास पहुंच ही गए!

Arif Mohammad Khan News: क्यों आएंगे आप…मैं साधारण आदमी हूं और मेरे यहां कोई व्यवस्था नहीं…मोहम्मद नियाज अहमद यह कहते रह गए पर बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने मित्र से मिलने उनके घर पहुंच गए. नियाज साहब ने जब मीडिया से बात की तो उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और गरीब ब्राह्मण सुदामा का उदाहरण देकर पूरी कहानी बताई.