90% के ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक

सोमवार, 23 दिसंबर को खुला यूनिमैक एयरोस्पेस का आईपीओ गुरुवार, 26 दिसंबर को बंद हुआ था। यूनिमैक एयरोस्पेस के आईपीओ को निवेशकों ने दिल खोलकर सपोर्ट दिया था। इस आईपीओ को कुल 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।