समंदर में ड्रैगन की बोलती बंद, नौसेना को एक साथ तीन जैकपॉट

Indian navy news : 2047 तक भारतीय नौसेना की ताकत पूरी तरह से सव्देशी होगी. आत्मनिर्भर भारत मुहीम के चलते ताकत में जबरदस्त इजाफा. एक साथ दो वॉरशिप और एक सबमरीन के शामिल हो रहे है. नीले समंदर में दूर तक और देर तक नौसेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार.चीन पाकिस्तान की साजिशों को नीले समंदर की गहराइयों में दफन करने के लिए आ रहे है स्वदेशी हथियार.