Dausa News : दौसा जिले में नए साल के पहले ही दिन जंगल से निकलकर बाहर आए एक टाइगर ने पुलिस-प्रशासन, वन विभाग और ग्रामीणों को खौफ में ला दिया. यह टाइगर दिनभर दो गांवों के बीच दौड़ता रहा. वन विभाग की टीमें उसे ट्रेकुंलाइज करने की कोशिश करती रही लेकिन पार नहीं पड़ी.