₹90 पर पहुंचा GMP, इस IPO में अंधाधुंध पैसा झोंक रहे निवेशक, 100 गुना के पार हुआ सब्सक्रिप्शन

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 204 से 215 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। 2 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 3 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 6 जनवरी तक रिफंड मिल जाएगा।