क्या है लेह में इसरो का एनालॉग अंतरिक्ष मिशन, देश के लिए कितना महत्वपूर्ण 

Isro Analogue Space Mission: इसरो ने लेह में एनालाग अंतरिक्ष अभियान लॉन्च किया है. यह मिशन पृथ्वी से परे स्थित किसी ‘बेस स्टेशन’ की चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरग्रहीय निवासस्थल की तरह काम करेगा. इसमें धरती पर ही अंतरिक्ष का वातावरण बनाया जाएगा.