
मुजफ्फरनगर, मिशन शक्ति कार्डिनेटर सिविल एवं बाल कल्याण समिति की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट एवं अनेकों शासनिक प्रशासनिक संस्थाओं में 40 सालों से निरन्तर समाज सेवा कार्य कर रही श्री मति बीना शर्मा ने आज विश्व ख्याति प्राप्त कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा को कराटे प्रशिक्षण में अपने जीवन काल के स्वर्णिम 43 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने तथा 48 स्वर्ण सहित 88 पदकों के साथ एशिया कप जीतने पर आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर आकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वरिष्ठ समाजसेवी बीना शर्मा जी ने बताया कि वेदप्रकाश शर्मा लम्बे अरसे से समाज सेवा कार्य से जुड़े हैं और ख़ासतौर पर लड़कियों को सफल कराटे प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं तथा खिलाड़ियों को विशेष तौर पर तैयार करके राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं साउथ एशिया कप जीतकर विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी शख्सियत को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए।

इस अवसर पर बीना शर्मा ने श्री शर्मा की धर्मपत्नी एवं सुपुत्र कराटे प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply