ड्रैगन से रिश्तों में नई शुरुआत की कसौटी! देपसांग में भी सेना की गश्त शुरू

Patrolling In Depsang: सेना ने सोमवार को देपसांग मैदानों में अपनी पहली गश्त की. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ तनाव को घटाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने के लगभग दो हफ्ते बाद ये गश्त की गई.