ये तो चमत्कार है! कृष्ण भक्ति में लीन गाय, बिना रुके करती है 11,000 परिक्रमा

Surat News: सूरत की 4 साल की गिर गाय मीरा, एक आंख की रोशनी कम होने के बावजूद रोज़ाना श्रीकृष्ण की मूर्ति की 11,000 तक परिक्रमा करती है. उसकी यह अनोखी भक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं.