Bihar Politics: बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले राजनीतिक दही-चूड़ा के भोज के बहाने कई बार सियासी खेल हो चुका है. एक बार फिर चुनावी साल में दही-चूड़ा भोज को लेकर सियासी निगाहें टिक गई हैं कि क्या इस बार भी दही- चूड़ा के बहाने कोई राजनीतिक उलटफेर की संभावना बन रही है. खास कर निगाहें इस बात पर टिकी हैं जब लालू यादव और नीतीश कुमार चूड़ा-दही भोज पर एक साथ होंगे या नहीं.