Adani Enterprises Q2 Results : 8-गुना बढ़ गया अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा, कोयला को छोड़कर सभी कारोबारों में हुई जबरदस्त ग्रोथ

Adani Enterprises Q2 Results : सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण जैसे कारोबार से जुड़ी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लि. का कर-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,121 करोड़ रुपये रहा। जबकि हवाई अड्डा कारोबार में यह 31 प्रतिशत बढ़कर 744 करोड़ रुपये रहा।